GPM पुलिस ने 2 बालिका और 5 गुम इंसान को किया बरामद, ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली सफलता…

0
273
GPM Police recovered 2 girls and 5 missing people, success achieved under Operation Muskaan...

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पुलिस द्वारा जिले में गुम हुए बालक बालिकाओ को बरामद करने के लिये ऑपरेशन मुस्कान योजना शुरू की है। जिसमें पुलिस ने 2 बालिका और 5 गुम इंसान को ढूंढ निकाला है।

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के द्वारा गुम बच्चों की खोजबीन हेतु 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक प्रत्येक जिलों में विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाए जाने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को ऑपरेशन मुस्कान संचालन किए जाने एवं अधिक से अधिक संख्या में गुम बालक बालिकाओं एवम् गुम इंसानों की पातासाजी का निर्देश दिया गया था।

दिल्ली : मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से बड़ा झटका, जेल में नहीं मिलेगा स्पेशल फूड

थाना प्रभारी निरीक्षक लता चौरे के निर्देशन में थाना मरवाही की टीम के सदस्य सहायक उपनिरीक्षक नवीन मिश्रा, आरक्षक इंद्रपाल अरमा महिला आरक्षक ईश्वरी मरावी के द्वारा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में जाकर वर्ष 2013 में दर्ज गुम इंसान महेंद्र उर्फ सोनू पिता खूबलाल एवं दुलरिया बाई पिता कमलेश केवट निवासी चंगेरी को उज्जैन, वर्ष 2019 में दर्ज गुम इंसान कमलावति यादव पिता रेवा लाल यादव निवासी बरौर को दतिया, इसी प्रकार माह जुलाई में दर्ज गुम इंसान की रिपोर्ट पर रेखा बाई केवट पति जमुना केवट निवासी भरीडाँड़ को जिला आगर से दस्तयाब किया गया।

थाना मरवाही के क्षेत्र अंतर्गत गुम बालिका को जिला झांसी उत्तरप्रदेश के ग्राम खिरिया से अपचारी बालक के साथ बरामद कर लाया गया तथा वैधानिक कार्यवाही उपरांत बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द कर अपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायालय बिलासपुर में अभिरक्षा में भेजा गया है। वही थाना पेंड्रा के टीम के प्रधान आरक्षक हितेश सिंह, आरक्षक हेमसिंह, महिला आरक्षक सरिता सिंह के द्वारा ग्राम धोबहर से गुम इंसान कुमारी प्रार्थना गुप्ता पिता राजेश कुमार केसरवानी को धोबहर से तथा पेंड्रा क्षेत्र से गुमी एक बालिका को रतनपुर से दस्तयाब किया गया है।

ISRO: PSLV-C54 ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह को निर्धारित कक्षा में स्थापित किया

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा कहा गया है कि जीपीएम पुलिस गुम बालक बालिकाओं एवं गुम युवक-युवतियों की पतासाजी के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है निश्चित ही इसके बेहतर परिणाम भविष्य में सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here