Gujarat : गुजरात के अहमदाबाद जिले के बावला तालुका में स्थित बगोदरा गांव में शनिवार (20 जुलाई) को एक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने अज्ञात कारणों से जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मरने वाले लोगों में पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :-शासकीय भवनों की छतों पर बिना निवेश के लगेंगे सोलर रूफटॉप संयंत्र
मृतकों की पहचान विपुल कांजीभाई वाघेला (34 वर्ष), उनकी पत्नी सोनल वाघेला (26 वर्ष), उनकी दो बेटियां करीना उर्फ सिमरन (11 वर्ष) और प्रिंसी (5 वर्ष), और बेटा मयूर (8 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक ये परिवार मूल रूप से धोलका के बरकोठा क्षेत्र के देवी पूजक वास का रहने वाला था और हाल ही में बगोदरा बस स्टैंड के पास एक किराए के मकान में रहने आया था.