अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के लिए सिर्फ दो दिन ही शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘रावण’ शब्द इस्तेमाल किए जाने पर भाजपा ने पलटवार किया है।
भाजपा ने आरोप लगाया कि इससे हर गुजरात का अपमान हुआ है। उसने लोगों से अपने वोटों के जरिए विपक्षी पार्टी को सबक सिखाने के आग्रह किया है।
दरअसल, गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते वक्त खरगे ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री अपना चेहरा दिखाकर लोगों से मतदान करने के लिए कह रहे हैं, चाहे वह नगरपालिका चुनाव हों या विधानसभा या संसद। क्या आप (नरेंद्र मोदी) रावण की तरह 100 सिर वाले हैं।
छत्तीसगढ़ चेंबर प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री सिंहदेव को जीएसटी के सम्बंध में सुझाव हेतु सौपेगा ज्ञापन
वहीं, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह गुजरात की जनता का अपमान है। उन्होंने लोगों से बदला लेने के लिए ‘माटी के लाल’ के लिए सौ फीसदी मतदान करने का आग्रह किया।
पात्रा ने आरोप लगाया कि खरगे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विचार रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी पर निजी हमले 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी के मौत का सौदागर वाले बयान से शुरू हुए थे।
Pakistan: जनरल आसिम मुनीर ने नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के पद को बदनाम किया है। मोदी को अब दुनियाभार के देशों द्वारा वैश्विक नेता के रूप में जाना जाता है। पात्रा ने कहा, कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने हाल ही में कहा था कि मोदी को उनकी औकात दिखाई जाएगी।
राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।