Gujarat : सत्र अदालत ने पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट को सुनाई 20 साल की जेल

0
141
Gujarat : सत्र अदालत ने पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट को सुनाई 20 साल की जेल

Gujarat : गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक सत्र अदालत ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को एक वकील को फंसाने के लिए मादक पदार्थ रखने संबंधी 1996 के मामले में बृहस्पतिवार को 20 साल जेल की सजा सुनाई।

इसे भी पढ़ें :-Lok Sabha Elections 2024: माकपा ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली सूची

भट्ट हिरासत में मौत के मामले में पहले से ही सलाखों के पीछे हैं। भट्ट को राजस्थान के एक वकील को झूठा फंसाने का दोषी ठहराया गया था। जिला पुलिस ने यह दावा किया था कि उसने पालनपुर के एक होटल के उस कमरे से मादक पदार्थ जब्त किया था जहां वकील रह रहे थे। भट्ट को 2015 में भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें :-Delhi Liquor Policy Case : कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की 4 दिन बढ़ाई ED रिमांड

उस समय वह बनासकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जे एन ठक्कर ने भट्ट को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को दोषी ठहराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here