spot_img
Homeक्राइमGurugram: किशोरी ने पिता, भाई पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप...

Gurugram: किशोरी ने पिता, भाई पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप…

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में 17 वर्षीय एक किशोरी ने अपने पिता और भाई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह कथित घटना उस समय सामने आई, जब 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को इस संबंध में जानकारी दी। इसके बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक छात्रा को पुलिस थाने लेकर आए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बताया कि उसके पिता और भाई ने उसका कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया तथा उसे इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि चार घंटे तक किशोरी की ‘काउंसंिलग’ (परामर्श) और उससे पूछताछ करने के बाद खेड़की दौला पुलिस थाने में पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम) कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img