Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बीते बुधवार उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें कई नए लोगों को मौका मिला तो कुछ पुराने नेताओं का टिकट भी कटा. बीजेपी की लिस्ट जारी होती ही पार्टी में भगदड़ मच चुकी है.
पिछले 24 घंटे में भाजपा को तीन झटके लग चुके हैं. अब तक भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी के उपाध्यक्ष और कई पूर्व विधायकों ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच बुधवार को बीजेपी नेता रणजीत सिंह चौटाला ने भी टिकट ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें :-Raipur: CM विष्णुदेव साय ने कहा- नक्सलवाद का अंधियारा छंटने से बस्तर में भी शिक्षा का रास्ता खुल रहा है…
उन्होंने कहा, ‘मैं रानिया विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा. यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का फैसला है. मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
गौरतलब है कि बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में रानिया सीट से बीजेपी ने शीशपाल कंबोज को मैदान में उतारा है. रणजीत सिंह चौटाला से पहले भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह श्योराण, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीमा गैबीपुर, भाजपा किसान मोर्चा चरखी दादरी के जिलाध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले चेयरमैन और हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने भी इस्तीफा दे दिया है.