बेंगलुरु : बेंगलुरु में IPL चैंपियन बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान बुधवार शाम जो हुआ, वह दिल दहला रहा है. चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 जिंदगियां बिखर गईं. भारत में क्रिकेट को जिया जाता है, लेकिन बुधवार की मनहूस शाम इसकी दीवानगी जानलेवा साबित हुई.
विराट कोहली और आरसीबी के लाखों जबरा फैन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटे थे. बस एक झलक पाने को सभी बेताब थे, लेकिन तभी भगदड़ मच गई. जान गंवाने वालों में बेंगलुरु की टेक कंपनी में काम करने वाली देवी भी थीं. देवी, कोहली की जबरा फैन थीं. शहर में होने वाला कोई भी मैच छोड़ती नहीं थी.
लेकिन विक्ट्री परेड वाले दिन उसे टिकट ही नहीं मिला. किस्मत का ये इशारा देवी समझ ही नहीं पाईं और दफ्तर का कामकाज छोड़ वह स्टेडियम की तरफ दौड़ पड़ीं और फिर वापस नहीं लौटीं. भगदड़ में देवी की मौत हो गई. दरअसल अफवाह उड़ गई थी कि स्टेडियम के गेट पर RCB की तरफ से फ्री पास बांटे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :-राज्यपाल डेका ने राजीव लोचन का किया दर्शन
आरसीबी की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए देवी ने अपने बॉस से छुट्टी की मिन्नतें कीं. दोपहर को करीब 2.30 बजे ऑफिस से कुछ घंटे की छुट्टी की मंजूर हुई. फिर क्या था देवी की खुशी का तो जैसे ठिकाना ही नहीं रहा. लैपटॉप टेबल पर छोड़कर वह स्टेडियम की तरफ दौड़ पड़ी. वह कहां जानती थी कि मौत उसकी राह देख रही है. स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में उसकी जान चली गई.
नम आंखों के साथ उसकी दोस्त ने बताया कि देवी का लैपटॉप अभी भी मेज पर पड़ा है. उसने बताया कि बेंगलुरु में आने के बाद उसने यहां होने वाला एक भी मैच मिस नहीं किया था. जब उसे पता चला कि स्टेडियम में जाने के लिए टिकट शायद मिल जाए तो वह वहां जाने के लिए बेचैन हो उठी. इस मौके को वह छोड़ना नहीं चहती थी. पहले जब उसने चेक किया था तब तक ऑनलाइन टिकट उपलब्ध ही नहीं थे.
देवी ने फिर भी उम्मीद नहीं छोड़ी और ऑफिस से कुछ घंटों की छुट्टी लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम की तरफ दौड़ पड़ी. उसे लगा था कि शायद वहां जाकर टिकट का कोई इंतजाम हो जाए. देवी ने ऑफिस से निकलते ही अपनी दोस्त को मैसेज किया कि स्टेडियम जाने के लिए वह मेट्रो ले रही है. ये देवी की आखिरी आवाज थी, जो उसकी दोस्त ने सुनी थी. इसके बाद देवी नहीं लौटी. फिर जो हुआ वह किसी से छिपा नहीं है.
इसे भी पढ़ें :-हनीमून मनाने गये नये नव दम्पति लापता, क्षत विक्षत अवस्था में मिली पति की मिली लाश…पत्नी लापता
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर ऐसी भगदड़ हुई, जिसकी कल्पना किसी भी क्रिकेट फैन ने शायद ही की होगी. फ्री टिकट मिलने की अफवाह के बाद गेट नंबर 7 के बाहर एसी भगदड़ मची कि लोग एक दूसरे पर गिरने लगे. लाखों की भीड़ में दबे लोग एक दूसरे के ऊपर ऐसे गिरे कि उठ ही नहीं सके. किसी का दम घुट गया तो कोई भीड़ के नीचे दब गया. देवी भी इस हादसे का शिकार हो गई. अब वह कभी वापस नहीं लौटेगी. बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता महज 40 हजार लोगों की है लेकिन वहां पर 2-3 लाख लोग पहुंच गए और बड़ा हादसा हो गया.