ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा / संवाददाता : देव कृष्ण पांडेय
वाड्रफनगर : दो ट्रक के आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के फूली डूमर नदी के पुलिया पर छत्तीसगढ़ की ओर से जा रही ट्रेलर लोहा का एंगल लोड की हुई थी पुलिया क्रश करते समय पुलिया के बीचो बीच गड्ढा होने के कारण गड्ढा बचाने के चलते ड्राइवर राइट साइड से गाड़ी निकाल रहा था
तभी उत्तर प्रदेश से आ रही ट्रक सामने से आकर जबरजस्त टेलर को धक्का मार दिया जिससे टेलर का ड्राइवर बुरी तरह गाड़ी में फस गया ड्राइवर के कमर के नीचे के हिस्से पूरी तरह से गाड़ी के बॉडी में दबे हुए थे तथा ड्राइवर बचाओ बचाओ कर अपनी जिंदगी की गुहार लगा रहा था देखते देखते वहां हजारों की संख्या में भीड़ लग गई लेकिन उस ड्राइवर को निकालने का किसी के पास कोई संसाधन नहीं होने के कारण ड्राइवर जीवन और मृत्यु के बीच में जूझ रहा था
SmritiVan Memorial : पीएम मोदी ने कच्छ में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन किया
तभी रिपोर्टर देव कृष्ण पांडे घटनास्थल पर पहुंचा तथा वहां की स्थिति को देखते हुए बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटिल को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया तथा तत्काल बचाव कार्य करने की बात कही जिसे सुन बसंतपुर थाना प्रभारी कृष्णा पाटिल के द्वारा घटनास्थल पर पुलिस जवानों को तत्काल रवाना किया
बसंतपुर पुलिस पहुंचने के बाद फंसे हुए आदमी को बचाने के लिए अथक किया गया इलेक्ट्रॉनिक का कटर के द्वारा भी बॉडी को कहीं कहीं से काटा गया तथा जेसीबी बुलाकर आगे के पोषण को खींचा गया तब जाकर के ड्राइवर बाहर निकला और बाहर निकलते ही बेहोश हो गया…
वहीँ पुलिस वालों ने सरकारी गाड़ी में बैठाकर वाड्रफनगर चिकित्सालय ले गए…समाचार लिखने तक कोई पता नहीं है लेकिन ड्राइवर की हालत खराब बताई जा रही है इसमें बसंतपुर पुलिस की कार्यप्रणाली बहुत ही सराहनीय रहा है मौके पर बसंतपुर पुलिस के स्टाफ सुबोध पैकरा,शिवपूजन सिंह,समेत भारी संख्या में बसंतपुर पुलिस सुरक्षा प्रदान की है तथा लंबी दूरी तक दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गए थे जिसे खाली कराते हुए रास्ते को सुलभ किया अभी प्रजेंट की स्थिति में आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है एक्सीडेंटल दोनों गाड़ियां जगह पर खड़ी है.