हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की, बोली-‘साथ मिलकर लड़ेंगे’

0
260
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की, बोली-'साथ मिलकर लड़ेंगे'

नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार (30 मार्च) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके दिल्ली आवास पर ही मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सुनीता से साथ मिलकर लड़ने की बात कही और भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं.

इसे भी पढ़ें :-Delhi : CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘INDIA’ की महारैली

आधिकारिक लेनदेन में कथित गड़बड़ी के आरोप में हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल दोनों जेल में हैं. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब यह अटकलें जोरों पर हैं कि मुख्यमंत्री पद के लिए सुनीता केजरीवाल के नाम की घोषणा की जा सकती है, जबकि उनके पति जेल में हैं.

जानिए इस मुलाकात पर क्या बोली AAP?

कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल ने कैमरे पर एक-दूसरे को गले लगाया और बधाई दी. इस दौरे और मुलाकात को इंडिया अलायंस के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. AAP ने एक्स पर इस मुलाकात को शेयर भी किया. मुलाकात का एक वीडियो डालते हुए लिखा कि झारखंड के पूर्व की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मिलीं. जो तानाशाह सरकार की तानाशाही के बावजूद अपने-अपने राज्यों की जनता के साथ मज़बूती से खड़ी हैं और लड़ाई लड़ रही हैं.

इसे भी पढ़ें :-लोकसभा निर्वाचन 2024 : राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 अप्रैल तक लिए जाएंगे नामांकन

कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल और उनके परिवार के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त करते हुए अपने पति की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि जो घटना झारखंड में हुई वही घटना दिल्ली में भी हुई है. अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को उत्पाद शुल्क नीति मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, जबकि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को भूमि घोटाला मामले में ED ने गिरफ्तार किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here