Bastar Fighters Constable Recruitment : बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 17 जुलाई को

0
180
Bastar Fighters Constable Recruitment : बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 17 जुलाई को

Bastar Fighters Constable Recruitment : बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-2022 अंतर्गत जिला सुकमा में शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय सुकमा में 17 जुलाई रविवार को प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा एवं केन्द्रीय विद्यालय सुकमा में परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा 17 जुलाई को निर्धारित परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों की प्रातः 08.00 बजे से बायोमेट्रिक शिनाख्त पश्चात ही परीक्षा केन्द्र कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा।

लिखित परीक्षा के लिये 12 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा, कम्पोजिट भवन, कुम्हाररास में कार्यालयीन समय पर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दिये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

Bastar Fighters Constable Recruitment :

लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार जिला सुकमा मुख्यालय में माह अगस्त प्रथम सप्ताह में 20 अंकों का साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थियों की प्राप्तांकों (शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं बोनस अंक के महायोग) के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिला-सुकमा में 09 मई 2022 से 09 जून 2022 तक अभ्यर्थियों का दस्तावेजों की छानबीन, शारीरिक मापतौल एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा की कार्यवाही की गयी। शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त कुल 512 पुरूष, 56 महिला सहित कुल 568 उम्मीदवार नियमानुसार आगामी लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाये गये हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में योग्य पाये गए उक्त 568 उम्मीदवारों का 50 अंकों का लिखित परीक्षा आयोजन जिला मुख्यालय सुकमा में 17 जुलाई 2022 को किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here