जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 1000 लोग हुए शामिल…

0
260

आज दिनांक 1,11, 2023 को ग्राम पलनार में ब्लॉक कुआं कुंडा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी बेलातेलाम जी का आम सभा आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के 1000 लोग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सम्मिलित हुए और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा उनका हार्दिक रूप से अभिनंदन करता है |बेलातेलाम जी कहते हैं कि हमारी जो गरीबों की जल, जंगल, जमीन की लड़ाई से हमारा जो संबंध है.

जिसमें हमारे आदिवासी लोगों के जो हितों का हनन हो रहा है उन सबके लिए हम गांव की सभी आदिवासी एकजुट होकर के इस लड़ाई में शामिल हो और सरकार तक हमारी बातों को पहुंचाया जा सके बेला तेलाम जी का कहना है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा और अमित जी की सहयोग से हम अपने बस्तर की आदिवासियों के जो हालत है इसको रूबरू करना चाहते हैं.

ताकि सरकार को जानकारी हो सके कि आज पिछड़े अंचल में जो हर छोटी बड़ी कमीयों के बीच में हमारे आदिवासी भाई-बहन रहते हैं और उनकी परेशानियां तकलीफों के बारे में विशेष गहण चर्चा करके अन्य पार्टी के लोग भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी सदस्यता दर्ज कराई और सभी ने मिलकर के इस मुहीम में बहुत जोर-सोर से भाग लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here