रायपुर : शहीद भाई तारु सिंह फाउंडेशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय सिख प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। यह इनकी 14वी सिख प्रीमियर लीग थी। इस प्रीमियर लीग की भव्यता इस बात से समझ में आती है कि पूरे हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से टीम आकर मैच खेलती हैं।
पंजाब, हरियाणा, गुजरात से भी टीम आती है। सारी मैचों का प्रसारण यू ट्यूब में लाइव दिखाया जाता है।
हर साल की तरह इस साल भी पार्षद एवं एम.आई.सी.सदस्य अजीत कुकरेजा ने भी इस टूर्नामेंट में समय दिया एवं सहयोग भी किया। शहीद भाई तारु सिंह फाउंडेशन के पदाधिकारीयों ने पार्षद अजीत कुकरेजा के निवास स्थान जाकर उनको स्मृति चिन दे कर सम्मानित किया।
पार्षद अजीत कुकरेजा ने उन सब का तहें दिल से धन्यवाद किया एवं कहा की फाउंडेशन को जब भी किसी सामाजिक कार्य में उनकी ज़रूरत पड़ेगी वो हमेशा तैयार रहेंगे।