रायपुर में 20वां निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र खुला

Must Read

रायपुर : योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बुधवार को राजधानी रायपुर के 20वें निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्र. 58 के नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में यह केंद्र शुरू किया गया है।

उल्लेखनीय है कि योग आयोग द्वारा रायपुर नगर निगम नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के नागरिकों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा उनके दिनचर्या में योग को शामिल करने के उद्देश्य से लगातार शहर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे हैं।

ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार योग के प्रचार प्रसार तथा इसका लाभ आमजनों तक पहुंचने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग निरंतर प्रयासरत व प्रतिबद्ध है। सभी लोगों की सहभागिता व सहयोग नियमित योगाभ्यास केंद्र की सफलता हेतु महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशा देवेंद्र यादव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नंदकुमार पटेल, योग साधकगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। निःशुल्क नियमित योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक दुर्गा साहू द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06 से 07 बजे तक नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में किया जाएगा।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles