कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू में माउंट अली रत्नी टिब्बा को फतेह करने के लिया आया पश्चिम बंगाल के ट्रैकिंग दल के 7 सदस्यों में से 4 लापता हो गए। हालांकि इस ट्रैकिंग पर निकले दल के सदस्यों में से 2 सदस्य और एक रसोइया वाकेम (मलाणा के पास) वापस आ गए हैं और घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी है।
यह भी पढ़ें :-CG News : लम्पी त्वचा रोग से बचाव हेतु पशुओं में किया जा रहा है टीकाकरण
उन्होंने बताया कि यह दल मलाणा होते हुए रत्नी टीबा के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वापस लौटते वक्त वे आपस में बिछड़ गए। उसके बाद से 4 सदस्य लापता है। लापता लोगों में अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37), बिनॉय दास (31) शामिल है।