बेमेतरा 09 सितम्बर 2022 : बेमेतरा जिले में लम्पी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा विकासखण्ड साजा के ग्राम ओड़िया एवं भोजेपारा में आज शुक्रवार को 267 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में ग्राम गर्रा, गोडमर्रा, गातापार, ढाप, कोहकाबोड़, रानो इत्यादि ग्रामों में लगभग 3136 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
लम्पी बीमारी के फैलाव के रोकथाम हेतु जिले में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। उप संचालक पशुधन विकास विभाग बेमेतरा डॉ. राजेन्द्र भगत ने बताया कि गायों में लम्पी वायरस का खतरा फिलहाल छत्तीसगढ़ में नहीं है फिर भी विभाग द्वारा ऐहतियात के तौर पर विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, विकासखण्ड साजा के ग्राम गोड़मर्रा एवं कोहकाबोड़ में विगत वर्षों में लम्पी स्कीन बीमारी से प्रभावित कुछ पशु पाये गये थे। अतः सुरक्षात्मक रूप से उक्त ग्रामों के आस पास रिंग वेक्सीनेशन कराया जा रहा है एवं पशु पालकों को पशु शाला एवं कोठा ;पशुगृहद्ध में मच्छरों, मक्खियों एवं जॅू किलनी से बचाव के लिए दवाईयों के छिड़काव की सलाह दी गई है।
यह बीमारी विषाणु जनित है, इसके प्रमुख लक्षण जैसे- पशुओं को बुखार आना, आंखों और नाक से स्त्राव, मुंह से लार बहना, पूरे शरीर पर गांठों जैसे नरम छाले पड़ना, दाना खाने में कठिनाई होना, दुग्ध उत्पादन में कमी होना इत्यादि है। वर्तमान में देश के कई राज्य गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के जिलों में लम्पी बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त होने पर एहतिहात के तौर पर बेमेतरा जिले के पशुओं में टीकाकरण किया जा रहा है।