MD की प्रवेश परीक्षा में नकल करवाने के आरोप में एम्स के चिकित्सकों समेत 5 गिरफ्तार

0
122
MD की प्रवेश परीक्षा में नकल करवाने के आरोप में एम्स के चिकित्सकों समेत 5 गिरफ्तार

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा रविवार को आयोजित डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) की प्रवेश परीक्षा मे कथित तौर पर धन के एवज में ऑनलाइन नकल करवाने के आरोप में एम्स के दो चिकित्सकों समेत पांच व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में हरियाणा के जींद का निवासी अजीत सिंह (44), पंजाब के पटियाला का रहने वाला डॉ. वैभव कश्यप (23), हरियाणा के रोहतक का अमन सिवाच (24), हरियाणा के हिसार के विपुल गौरा (31) और जयंत (22) शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें :-अगर अंबेडकर न होते तो नेहरू SC/ST को आरक्षण नहीं मिलने देते : पीएम मोदी

सिंह ने बताया कि आरोपियों को रविवार देर शाम ऋषिकेश में बैराज रोड पर एक कार से गिरफ्तार किया गया, उन पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे तीन अभ्यर्थियों को एक मैसेजिंग ऐप के जरिए सवालों के उत्तर उपलब्ध करा रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नकल करवाने के एवज मे 50 लाख रूपये में सौदा किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था, बाकी बचे 25 लाख रुपये परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर दिए जाने थे। आरोपियों के कब्जे से तीन टेबलेट, तीन मोबाइल फोन, मेडिकल संबंधी दो किताबों के अलावा कार भी बरामद की गयी है।

इसे भी पढ़ें :-PM मोदी का विपक्ष पर जोरदार हमला,कहा-कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here