spot_img
HomeBreakingAAP ने किया विभव कुमार का समर्थन, स्वाति मालीवाल के आरोपों को...

AAP ने किया विभव कुमार का समर्थन, स्वाति मालीवाल के आरोपों को बताया झूठ, बीजेपी की साजिश

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर पर हुई मारपीट की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने संबोधित किया और स्वाति मालीवाल के पूरे मामले को फर्जी करार दिया और कहा कि ये बीजेपी की साजिश थी। आतिसी ने बताया है कि बिभव कुमार ने भी इस मामले में दिल्ली पुलिस में जाकर एफआईआर कराई है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : रायपुर पुलिस द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का किया गया आयोजन

आतिशी ने कहा, “जब से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है और वो बाहर आए हैं, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। इसी बौखलाहट में बीजेपी ने साजिश रची और उसी साजिश के तहत स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर 13 मई की सुबह सुबह भेज दिया गया। इस षड़यंत्र का इरादा था अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाया। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा थी और मोहरा भी। वो 13 मई को बिना किसी सूचना के सीएम आवास पहुँच गई। उस समय अरविंद केजरीवाल मौजूद नहीं थे, इसलिए वो बच गए।”

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली CM केजरीवाल बोले- PMO के अधिकारी मेरे ऊपर 24 घंटे नजर रखते थे, AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है

आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “आज एक वीडियो सामने आया है सीएम आवाज के ड्राइंड रूम का। उस वीडियो ने स्वाति मालीवाल के झूठ को पूरे देश के सामने रख दिया है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को जो एफआईआर की है, उसके फैक्टशीट के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने कहा है कि उनकी बेरहमी से पिटाई की गई। उनको मुक्के मारे गए, घूँसे मारे गए। उनसे बोला नहीं जा रहा था। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि उनका सर टेबल पर मारा गया, जो फट गया। उनके कपड़े फाड़े गए। लेकिन जो वीडियो सामने आया है, वो उनके दावे के एकदम विपरीत है।”

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: शासकीय बंगले में ACB की टीम ने छापेमार कार्रवाई की…

उन्होंने कहा, “स्वाति मालीवाल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो ड्राइंग रूम से आराम से बैठी हैं। पुलिस को धमका रही हैं। उनके कपड़े फटे नहीं है। न ही उनके सिर पर चोट दिख रही है। वो बिभव कुमार को धमका रही हैं और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वो आज के इस वीडियो में पूरी तरह से एक्सपोज हो रही हैं। उनके द्वारा लगाए गए सारे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और बेबुनियाद है।”

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img