जम्मूः बहुप्रतीक्षि फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रचार अभियान 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले नवरात्रि के पावन अवसर पर फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत इसकी सफलता के लिए माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लिया।
आदिपुरुष 16 जून को रिलीज को दुनियाभर में रिलीज होगी।
30 मार्च को रामनवमी है। यानी पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मदिवस। चूंकि आदिपुरुष भी राम के जीवन और बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाती है, फिल्म के निर्माताओं ने इसी दिन को इसके प्रचार अभियान के लिए चुना है। इससे पहले आदिपुरुष के निर्माता और निर्देशक मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे और फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।
प्रभास के अलावा इस फिल्म में कृति सनोन, सनी सिंह और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। मेकर्स का कहना है कि कहानी समृद्ध और ऐतिहासिक भारतीय महाकाव्य रामायण को शानदार तरीके से पुनर्जीवित करती है। आदिपुरुष का निर्देशन ओम राउत ने किया है। वहीं टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। आदिपुरुष 16 जून 2023 को दुनियाभर में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत में फिल्म की रिलीज पर रोक को लेकर याचिका दायर की गई थी। बीते दिनों कोर्ट ने याचिका को वापस लिया हुआ मानकर खारिज कर दिया। अतिरिक्त वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश अभिषेक कुमार ने ‘दीवानी मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं’, इस पर वादी और वकील राज गौरव की तरीफ से दलील सुनी।
न्यायाधीश ने शनिवार को जारी आदेश में कहा, ‘ मामले को वादी की तरफ से शेष दलीलों के लिए सूचीबद्ध किया गया था… बहरहाल, इस चरण में, वादी ने कहा कि उसे मामला वापस लेने की अनुमति दी जाए, क्योंकि फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है और उसकी जानकारी में आया है कि फिल्मकार फिल्म में कुछ बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं।’
न्यायाधीश ने कहा, ‘ बयान के मद्देनजर, मौजूदा मुकदमे को वापस लिया हुआ मानकर खारिज किया जाता है।’ याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, क्योंकि इसके प्रचार वीडियो में भगवान राम और भगवान हनुमान का गैर जरूरी और गलत चित्रण किया गया है।