अम्बिकापुर : जीपीएफ आहरण एवं जमा पुष्टि हेतु शिविर 11 नवम्बर को

0
278
अम्बिकापुर : जीपीएफ आहरण एवं जमा पुष्टि हेतु शिविर 11 नवम्बर को

अम्बिकापुर 22 अक्टूबर 2022 : जिला कोषालय अधिकारी अनिल सिन्हा ने बताया है कि महालेखाकार रायपुर द्वारा जीपीएफ अभिदाताओं के लिए शिविर का आयोजन 11 नवम्बर 2022 को किया जाएगा।

शिविर में अभिदाताओं द्वारा आहरित एवं जमा सामान्य भविष्य निधि राशि की पुष्टि व सत्यापन आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के समन्वय से किया जाएगा।

शिविर आयोजन से पूर्व 10 नवम्बर तक सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने विभाग के अंतर्गत प्राप्त अनपोष्ट डेबिट एवं क्रेडिट की जानकारी ई-कोष ऑनलाइन से प्राप्त कर अनपोष्ट डेबिट एवं क्रेडिट की सूची के अनुसार अपने कार्यालय में उस माह की कैश बुक, बिल रजिस्टर, मूल व्हाउचर से जीपीएफ खाता नंबर, अभिदाता का नाम एवं राशि का सत्यापन कर समस्त अभिलेखों की छायाप्रति जिला कोषालय के लेखा शाखा में जमा करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here