तेलंगाना में बोले अमित शाह – ‘कांग्रेस ने SC, ST और OBC के आरक्षण पर डाला डाका, मुस्लिमों को दे दिया..’

0
97
तेलंगाना में बोले अमित शाह - 'कांग्रेस ने SC, ST और OBC के आरक्षण पर डाला डाका, मुस्लिमों को दे दिया..'

हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरुवार को तेलंगाना के भोंगिर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए वादा किया कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाएगी और मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देगी। जनता से अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ”कांग्रेस झूठ बोलकर चुनाव लड़ना चाहती है. वो कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे तो आरक्षण खत्म कर देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पिछले 10 साल से इस देश का एकमत नेतृत्व कर रहे हैं, पर उन्होंने आरक्षण को हाथ भी नहीं लगाया, उल्टा आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए अलग से 10 फीसद कोटा दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को 4 फीसदी आरक्षण देकर SC, ST और OBC के आरक्षण पर डाका डाला है।’

इसे भी पढ़ें :-CGBSE: 10वीं में जशपुर की सिमरन और 12वीं में महासमुंद की महक पहले स्‍थान पर…

उन्होंने आगे कहा, “2019 में, तेलंगाना की जनता ने हमें चार सीटें दीं। इस बार, हम तेलंगाना में 10 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेंगे। तेलंगाना में यह दोहरे अंक का स्कोर पीएम मोदी को 400 सीटों के पार ले जाएगा। हम मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे और SC,ST और OBC का आरक्षण बढ़ाएंगे।’ कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, “हमने अपने घोषणापत्र में मोदी की गारंटी दी है और जो कहते हैं वह करते हैं। और राहुल बाबा की गारंटी सूर्यास्त तक भी नहीं रहती है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने वादे करने लेकिन उन्हें पूरा नहीं करने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि, ”राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन नहीं किया, उन्होंने किसानों को 15 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।” अमित शाह ने आगे कहा कि, ‘उन्होंने (राहुल गांधी) छात्रों को बिना गारंटी के 5 लाख रुपये का लोन देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया, उन्होंने अपने वादे के मुताबिक छात्राओं को स्कूटी नहीं दी और उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल नहीं खोले। कांग्रेस अपने वादे पूरे नहीं करती, जबकि पीएम मोदी जी हर वादा पूरा करते हैं।”

इसे भी पढ़ें :-IPL 2024: हैदराबाद की धमाकेदार जीत से मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर…

कांग्रेस पर अपने हमले तेज करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वादे पूरे नहीं किए। हालांकि, पीएम मोदी अपनी बात पर कायम हैं। कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों तक राम मंदिर के निर्माण को रोक दिया। केवल पांच वर्षों में, पीएम मोदी ने केस जीता, ‘भूमि पूजन’ किया और ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह किया। पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया ताकि कश्मीर में अनंत काल तक तिरंगा लहराता रहेगा।”

अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (BRS) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को तुष्टीकरण का त्रिकोण बताया और कहा कि, ”ये लोग नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) का विरोध करते हैं, वे लोग तेलंगाना को कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं, वे तीन तलाक को वापस लाना चाहते हैं, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भी बहिष्कार किया।” बता दें कि, तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए मतदान मौजूदा लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को होगा, जबकि मतगणना और परिणामों की घोषणा 4 जून को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here