कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 16 अक्टूबर को उत्तरी कोलकाता के संतोष मित्रा स्क्वायर में राम मंदिर-थीम पर बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने वाले हैं। संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा समिति द्वारा आयोजित यह अनोखा पंडाल अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। अमित शाह का कोलकाता जाकर इस दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।
इसे भी पढ़ें :-CG News : छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालतों के प्रदर्शन एवं मूल्यांकन पर कार्यक्रम का आयोजन
ख़बरों के अनुसार, बीजेपी (BJP)नेता सजल घोष द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन समारोह शाम 4 बजे संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा में होने वाला है। इस विशेष दुर्गा पूजा को सजय घोष की पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष के उत्सव की थीम राम मंदिर है, जो अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण से प्रेरित है। संतोष मित्रा चौक स्थित पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
इसे भी पढ़ें :-Crime News : सोने की तस्करी के आरोप में एक महिला सहित चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले कोलकाता में 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान पूजा पंडालों का उद्घाटन किया था। उस दौरान बीजेपी ने खुद बंगाल में दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन किया था, जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि, कल यानी 15 अक्टूबर से देश भर में माँ भवानी यानी मातृशक्ति की पूजा का पर्व नवरात्री प्रारम्भ होने जा रहा है, बंगाल में यह पर्व बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है।