बांग्लादेश : बांग्लादेश के चटगांव में बृहस्पतिवार को वायुसेना का एक लड़ाकू प्रशिक्षु विमान नदी के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया लेकिन पैराशूट के सहारे बाहर निकले दो पायलटों को बचा लिया गया। सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है।
‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’(आईएसपीआर) के बयान में कहा गया है, ‘‘चटगांव के पतेंगा में बांग्लादेश वायुसेना का एक याक 130 प्रशिक्षु लड़ाकू विमान तकनीकी विफलता के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दो पायलटों को बचा लिया गया।’’
इसे भी पढ़ें :-तेलंगाना में बोले अमित शाह – ‘कांग्रेस ने SC, ST और OBC के आरक्षण पर डाला डाका, मुस्लिमों को दे दिया..’
चटगांव मेट्रोपोलिटन पुलिस की बंदरगाह क्षेत्र उपायुक्त शकीला सुलताना ने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे कर्णफूली नदी के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पतेंगा के बोटक्लब के पास जा गिरा।
सरकारी समाचार संगठन बीएसएस न्यूज के अनुसार सुलताना ने कहा कि पैराशूट की मदद से बाहर निकले दो घायल पायलटों को कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि गोताखोर, अग्निशमन कर्मी एवं बंदरगाह पर खड़े विभिन्न जहाजों के नाविक दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे का पता लगाने में जुटे हैं।