Anurag Thakur : PM हैट्रिक की राह पर, विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं

0
136
Anurag Thakur : PM हैट्रिक की राह पर, विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं

हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश की प्रगति के लिए शासन में निरंतरता को महत्वपूर्ण बताते हुए रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी हैट्रिक लगाने और विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए तैयार हैं। ठाकुर ने एक साक्षात्कार में कहा कि विपक्ष द्वारा लगाया गया कोई भी आरोप मोदी के सामने टिक नहीं सकता। लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर विपक्ष के दावे को ‘‘हास्यास्पद’’ करार देते हुए ठाकुर ने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 370 सीट के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है, जिसमें पिछली बार जीती गई 303 सीट और 70 वे सीट शामिल हैं, जहां वह दूसरे स्थान पर रही थी।

इसे भी पढ़ें :-कांग्रेस की मनमोहन सरकार के कारण 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है – कांग्रेस

ये 70 सीट उन 160 संसदीय क्षेत्रों का हिस्सा हैं, जिन्हें भाजपा ने 2019 के बाद व्यापक मंत्रिस्तरीय संपर्क कार्यक्रम शुरू करने के लिए चिह्नित किया था। ठाकुर ने कहा, ‘‘तीसरे चरण के चुनाव के बाद मैं कह सकता हूं कि मोदी जी हैट्रिक पर हैं। मैं ऐसा एकतरफा मतदान के कारण कह रहा हूं। कांग्रेस कार्यकर्ता मैदान से पीछे हट गए हैं। सूरत और इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव से हट गए। ओडिशा में कांग्रेस उम्मीदवार ने टिकट लौटा दिया। राहुल गांधी 2019 में अमेठी से भाग गए और वायनाड चले गए। अब वह रायबरेली आ गए हैं, मुझे नहीं पता कि वह आगे कहां जाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें :-कांग्रेस की मोदी को चुनौती- अडानी-अंबानी के भ्रष्टाचार की जांच कराएं प्रधानमंत्री मोदी

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे चार बार के सांसद ठाकुर ने कहा कि वह मोदी के नाम पर और सांसद के रूप में पिछले कुछ वर्षों में शुरू किए गए विकास कार्यों के नाम पर भी एक बार फिर लोगों से जनादेश मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘स्थिरता और निरंतरता देश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। यह सरकार को नीतियों और कार्यक्रमों को जारी रखने में सक्षम बनाती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर बना रहे। जैसे कि यह 2014 से पहले 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से मोदी शासन के तहत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया।’’

इसे भी पढ़ें :-स्वामी आत्मानंद योजना की स्कूल सुव्यवस्थित उसे पीएम श्री का नाम देकर घोटाला करने की साजिश

ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान का सम्मान करने वाले एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘वे पाकिस्तान को कैसे याद करते हैं और पाकिस्तान कांग्रेस को कैसे याद करते हैं?’’ उन्होंने यह भी सवाल किया कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के लोग कांग्रेस में क्यों शामिल होते हैं और पीएफआई तथा एसडीपीआई कांग्रेस का समर्थन क्यों करती हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘‘जब भारत विरोधी ताकतें कांग्रेस का समर्थन करती हैं, तो स्वाभाविक सवाल उठता है कि कांग्रेस वोट के लिए किस हद तक गिर सकती है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ मामले में तेजी लाई जाएगी, ठाकुर ने कहा कि जांच एजेंसियां कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दोषियों को सजा देने में अदालत कितना समय लगाएगी, यह कोई तय नहीं कर सकता। हमारी तरफ से तो बहुत पहले ही राहुल जी, सोनिया जी और चिदंबरम जी के खिलाफ कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। निर्भया दुष्कर्म मामले में भी अपराध 2012 में हुआ था लेकिन सजा 2020 में दी गई। यह एक कानूनी प्रक्रिया है और अदालतों को फैसला करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here