Qatar में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा के खिलाफ दाखिल की अपील – केंद्र

0
210
Qatar में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा के खिलाफ दाखिल की अपील - केंद्र

नई दिल्ली: मिडिल ईस्ट देश Qatar में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों मौत की सजा के खिलाफ केंद्र सरकार ने अपील दाखिल की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी जानकारी दी. कतर की अदालत ने 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत में नौसेना के पूर्व 8 अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी. कतर ने इन सभी पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें :-CG News: अनुकंपा नियुक्ति नहीं होने के कारण दर-दर भटक रहा जंगल दरोगा का लड़का

कतर (Qatar) की इंटेलिजेंस एजेंसी के स्टेट सिक्योरिटी ब्यूरो ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को 30 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था. हालांकि, भारतीय दूतावास को सितंबर के मध्य में पहली बार इनकी गिरफ्तारी के बारे में बताया गया.

इसे भी पढ़ें :-Bihar : बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पास

कतर (Qatar) की जेल में बंद भारतीयों की रिहाई पर बागची ने कहा, “जिस अदालत ने फैसला दिया था, वो जजमेंट सीक्रेट है. जजमेंट रिपोर्ट लीगल टीम को दी गई है. हमने अपील फाइल की है. हम कतर (Qatar) दूतावास के साथ संपर्क में हैं. हमें एक और कांसुलर एक्सेस मिला है. हम उन सभी के परिवारों के संपर्क में भी हैं. हम उन्हें हर सहायता देंगे. ये संवेदनशील मामला है. इसमें कयास न लगाए जाएं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here