Archery World Cup Second Stage: कंपाउंड महिला टीम फाइनल में, कांस्य से चूके पुरूष…

0
97

येचियोन: दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढाते हुए फाइनल में पहुंच गई। वहीं दुनिया की नंबर एक पुरूष कंपाउंड टीम अपेक्षाओं पर खरी नही उतर सकी और विश्व कप दूसरे चरण में कांस्य पदक से चूक गई।

महिला टीम की तिकड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी ने शंघाई में पिछले महीने पहले चरण में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने दुनिया की चौथे नंबर की टीम अमेरिका को सेमीफाइनल में 233 . 229 से हराया।

अब उनका सामना विश्व रैंंिकग में सातवें स्थान पर काबिज तुर्की से होगा। तुर्की ने दक्षिण कोरिया को 234 . 233 से हराया। भारतीय पुरूष तिकड़ी प्रियांश, प्रथमेश फुगे और अभिषेक वर्मा शूटआउट में आस्ट्रेलिया से 133 . 133 (10 -10 *) से हार गए। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन आस्ट्रेलिया ने सेंटर के करीब दो तीर अधिक लगाकर बाजी मारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here