नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का 10वां मुकाबला बीते बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच शारजाह में खेला गया. इस मुकाबले में पाक टीम को आखिरी ओवर में महज एक विकेट से रोमांचक जीत मिली. ग्रीन टीम को आखिरी दो ओवरों में 21 रनों की दरकार थी और टीम आठ विकेट गंवा चुकी थी. क्रीज पर आसिफ अली महज एक उम्मीद थे. हालांकि वह भी 19वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पवेलियन चलते बने.
आसिफ अली के आउट होते ही लगा कि अफगान टीम इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने जा रही है. मगर निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए नसीम शाह (Naseem Shah) ने फजलहक फारूकी के शुरूआती दो गेंदों पर दो आसमानी छक्के लगाकर पाक टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. अफगानिस्तान के खिलाफ मिले इस जीत के बाद पाकिस्तान के खेमे में जश्न शुरू हो गया. वहीं अफगान खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी छा गई.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले के बाद दर्शकदीर्घा में दोनों टीमों के फैंस को भी आपस में उलझते हुए देखा गया. इस पल का एक वीडियो साझा करते हुए पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने शोएब अख्तर ने कहा है, ‘नसीम शाह…एक पठान ने दूसरे पठान को फैटी लगा दी. हम एक नेशन के रूप में अफगानिस्तान को प्यार करते हैं, सपोर्ट करते हैं. हमने हमेशा बुरे वक्त में उनका साथ दिया है.’