Asia Cup T20Is: भारत इस महीने होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में अपनी बेस्ट टीम उतार सकता है

0
411

नई दिल्ली. आईपीएल के बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इतने सारे प्रयोग कर लिए हैं कि हमेशा यह कन्फ्यूजन बना रहता है कि पता नहीं कौन खिलाड़ी टीम में होगा और कौन बेंच पर बैठा दिखेगा. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, कप्तानों के मामले में भी यह दिखा है. पिछले तीन महीने में छह खिलाड़ी भारतीय टीम (Team India) के कप्तानी कर चुके हैं.

लेकिन अब इस प्रयोग पर विराम लगने का वक्त आ गया है. पूर्व कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) की मानें तो भारत इस महीने होने वाले एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup T20Is) में अपनी बेस्ट टीम उतार सकता है. इसका मतलब यह है कि टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. एशिया कप 27 अगस्त से खेला जाना है.

भारत को 2007 में टी20 विश्व कप जिताने वाले कोच लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने न्यूज18 हिंदी के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी, जो एशिया कप (Asia Cup) के लिए चुनी जा सकती है. फिलहाल जिम्बाब्वे में मौजूद राजपूत ने फोन पर बातचीत में कहा, ‘रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में जरूर खेलेंगे क्योंकि इसमें उन्हें अपने अब तक के प्रयोग को जांचने-परखने का मौका मिलेगा. विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी भी तय है. सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का चुना जाना भी तय है. दीपक हुड्डा वह नाम है, जो पिछले दो महीने के प्रयोग की बदौलत भारतीय टीम में शामिल हो सकता है. दीपक ने हाल के अपने प्रदर्शन से श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन को पीछे छोड़ दिया है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here