spot_img
HomeBreakingसावधान! लिंक पर क्लिक करते ही शख्स के खाते से 99 हजार...

सावधान! लिंक पर क्लिक करते ही शख्स के खाते से 99 हजार रुपए ट्रांसफर…अपराध दर्ज

भिलाई : भट्‌ठी थाना पुलिस ने शनिवार को बुजुर्ग की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल नंबर के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज दिया है। खबर के अनुसार, प्रार्थी सेक्टर 2 निवासी घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि उसके साथ 30 और 31 जनवरी को ठगी हुई।

उसने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। लाइसेंस कोरियर के माध्यम से उसके घर आने वाला था। इस वजह से वह ड्राइविंग लाइसेंस को कोरियर सर्विस के जरिए पता करने का प्रयास कर रहा था।

यह भी पढ़ें :-सूरजपुर : कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ

वहीँ, 30 जनवरी को उसके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि लाइसेंस ट्रैक करने के लिए उक्त लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने पर एक मोबाइल नंबर मिला। मोबाइल पर फोन करने पर ठग ने उससे बताया कि घर का पता नहीं मिल रहा है। नया फार्म भरकर जमा करना होगा।

इसके लिए यूपीआई के माध्यम से 2 रुपए जमा करना होगा। पेमेंट का ट्रांजिक्शन फेल हो गया। इसके बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि दो किस्तों में उसके बैंक अकाउंट से 99 हजार रुपए निकल गए है। ठगी का शिकार होने के बाद उसने पुलिस को शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img