Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है. 500 साल के संघर्ष और सैकड़ो राम भक्तों के बलिदान के बाद प्रभु राम 22 जनवरी 2024 को अपने भक्त महल में विराजमान होंगे. इस बीच, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राममंदिर के गर्भगृह की तस्वीर जारी की है. राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत रॉय ने X पर गर्भगृह की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह जगह दिख रही है, जहां रामलला विराजमान होंगे.
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा सफल तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन
22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे प्रभु राम इसी सिंहासन पर विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यजमान की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. ये सिंहासन राजस्थान से मंगाए गए सफेद संगमरमर के पत्थर से बनाया गया है, जिसके बाद इस पर सोने की परत चढ़ाई गई है. ये सिंहासन तीन फीट ऊंचा और चार फीट चौड़ा और आठ फीट लंबा है. ये सिंहासन गर्भगृह में होगा जिस पर रामलला विराजित होंगे.
प्रभु श्री रामलला का गर्भ गृह स्थान लगभग तैयार है। हाल ही में लाइटिंग-फिटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। आपके साथ कुछ छायाचित्र साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/yX56Z2uCyx
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) December 9, 2023
यही नहीं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के मौके पर ट्रस्ट द्वारा राम की महिमा को बताने वाला एक वीडियो सॉन्ग भी जारी हुआ है. इस गाने को यूट्यबू पर जारी किया गया है. ‘राम आए हैं मेरे राम आए हैं’ बोल वाले इस गाने में राम की महिमा का बखान किया गया है. बता दें इस गाने को मृत्युंजय कुमार ने लिखा है. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें :-Income Tax के छापों में Odisha से अबतक 290 करोड़ बरामद
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम में देश की 8 हजार मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट पहले से ही सभी को निमंत्रण भेज रहा है. जानकारी के अनुसार, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सचिन, विराट कोहली और अन्य हस्तियों को निमंत्रण मिला है. आमंत्रित लोगों में कई पत्रकार, पूर्व सैन्य अधिकारी और पद्म पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: भाजपा के विधायक दल की बैठक कल, 3 पर्यवेक्षक रहेंगे शामिल…
भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अयोध्या राम की सेवा का आशीर्वाद देखने के लिए करोड़ों भक्त भक्ति भाव से प्रतीक्षा कर रहे हैं.