बाबा बालकनाथ ने छोड़ी लोकसभा की सदस्यता, अध्यक्ष ओम बिरला को इस्तीफा सौंपा

0
127
बाबा बालकनाथ ने छोड़ी लोकसभा की सदस्यता, अध्यक्ष ओम बिरला को इस्तीफा सौंपा

अलवर : राजस्थान के अलवर से भाजपा (BJP) के सांसद बाबा बालकनाथ ने अपनी लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है. उन्होंने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा. बता दें कि भाजपा ने बाबा बालकनाथ को इस बार अलवर की तिजारा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ाया था और वह कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराकर विधायक चुने गए थे. वहीँ, राजस्थान के मुख्यमंत्री दावेदारों में उनके नाम की जोर शोर से चर्चा है. इससे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधायकी का चुनाव जीतने वाले सभी भाजपा सांसदों ने कल ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

जानिए कौन है महंत बालकनाथ योगी..?

महंत बालकनाथ योगी बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (BMU) के चांसलर हैं. वह हिंदू धर्म के नाथ संप्रदाय के 8वें महंत भी हैं. 29 जुलाई 2016 को, महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बालकनाथ योगी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी शामिल हुए थे. उनका जन्म बहरोड़ तहसील के कोहराना गांव में एक यदुवंशी हिंदू परिवार में हुआ था, बालकनाथ योगी की जड़ें अलवर में गहराई से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने साढ़े छह साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया और अपना घर छोड़कर आश्रम में चले गए थे.

इसे भी पढ़ें :-Telangana के CM बने रेवंत रेड्डी, 10 मंत्रियों ने भी ली शपथ

कम उम्र में बाबा खेतानाथ ने उनका नाम गुरुमुख रखा था. वह 1985-1991 तक (6 वर्ष की आयु तक) मत्स्येंद्र महाराज आश्रम में रहे, उसके बाद वह महंत चांदनाथ के साथ हनुमानगढ़ जिले के नाथावली थेरी गांव में एक मठ में चले गए. महंत बालकनाथ योगी की राजनीतिक पारी को उनके गुरु महंत चांदनाथ, जो अलवर से पूर्व सांसद थे, ने आकार दिया. अपने गुरु के नक्शेकदम पर चलते हुए, बालकनाथ योगी उनके उत्तराधिकारी के रूप में हरियाणा में बाबा मस्तनाथ मठ के प्रमुख बने. उन्हें 2019 में राजस्थान के अलवर से लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया. बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख वोटों के अंतर से हराकर चुनाव जीता.

इसे भी पढ़ें :-बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, मोदी ने कहा- ये मेरी नहीं, पूरी टीम की जीत है…

बाबा बालकनाथ के समर्थक उन्हें ‘राजस्थान का योगी’ भी कहकर संबोधित करते हैं. उनकी छवि राजस्थान के एक फायरब्रांड नेता की है, जो ‘हिंदू और हिंदुत्व’ की बात करते हैं. वह चुनाव के लिए नामांकन और कई जगहों पर प्रचार करने बुलडोजर से भी गए. उनका उत्तर प्रदेश के मुख्समंत्री योगी आदित्यनाथ से खास रिश्ता भी है. दरअसल, बाबा बालकनाथ उसी नाथ संप्रदाय से आते हैं, योगी आदित्यनाथ​ जिसके वर्तमान प्रमुख हैं. योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गोरक्षनाथ पीठ के महंत भी हैं. बालकनाथ नाथ नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं. राजस्थान में इस बात की चर्चा है कि भाजपा बाबा बालकनाथ के लिए राज्य में कुछ बड़ा सोच रही है. सांसदी से उनके इस्तीफे ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here