बलौदाबाजार : कलेक्टर के एल चौहान ने वन-टू-वन अधिकारियों से हुए रूबरू

Must Read

बलौदाबाजार,1 मार्च 2024 : जिले के नये कलेक्टर के एल चौहान ने आते ही समस्त विभागों के जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर मौजूदा फ्लैगशिप के बारे में जानकारी प्राप्त किए। उन्होने वन-टू-वन अधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होनें पहले संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुखों से मुखातिब हुए। साथ ही उन्होनें कल समय सीमा की बैठक में एजेंडा संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होनें केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।उन्होंने ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार श्री रामलला दर्शन योजना के तहत हितग्राहियों को रवाना किया जाना है इस सबंध में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही उनके मेडिकल जाँच संबंधित निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

श्री चौहान ने महतारी वंदन योजना पर चर्चा करते हुए सभी हितग्राहियों के आधार सीडिंग करने के निर्देश दिये। पीएम आवास योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए हितग्राहियों को इस योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसी प्रकार उन्होंने पीवीटीजी समुदाय के वृद्धजनों को पेंशन योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में सर्वे सूची बनाने तथा जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उक्त बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। इस दाैरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles