बेमेतरा। छत्तीसगढ़ (CG) के बेमेतरा जिले के एक पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लग गई। इस आगजनी से करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बेरला थाना क्षेत्र के कुसमी ग्राम की है।
इसे भी पढ़ें :-CG Politics : भाजपा के आरक्षण विरोधी षड्यंत्र पर आगामी चुनाव में जनता देगी जवाब-कांग्रेस
मिली जानकारी के अनुसार, कुसमी गांव के सुशांत पोल्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई। आगजनी में करोड़ों का नुकसान हो गया। आग इतनी भीषण थी आसमान में धुंए के गुब्बार उठ रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी।