Raipur : डब्ल्यूआरएस मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने किया रावण दहन

0
259
Raipur : डब्ल्यूआरएस मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने किया रावण दहन

Raipur। छत्तीसगढ़ में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया…राजधानी रायपुर में डब्ल्यूआरएस (WRS) कॉलोनी मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 110 फीट के रावण का दहन किया। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। अन्य कांग्रेसी नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश में इतनी ऊंचाई का यह इकलौता रावण पुतला होता है। हर साल दशहरे पर 20 से 25 हजार लोग जुटे।Raipur : डब्ल्यूआरएस मैदान में सीएम भूपेश बघेल ने किया रावण दहन

डब्ल्यूआरएस (WRS) के मैदान में रावण के साथ मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतले दहन से पहले करीब 45 मिनट तक आतिशबाजी हुई पूरा आसमान पटाखों की रंगीनियों से सज उठा। मैदान में भी अलग-अलग आकृतियों में सजाकर पटाखे जलाए । इस बार बंगाल से आतिशबाजों की टीम बुलाई गई है। ये टीम इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर से मैदान में पटाखों लोगों को यहां आतिशबाजी देखने मिला।

इसे भी पढ़ें :-Manipur मुद्दे पर Congress ने PM मोदी पर निशाना साधा, कहा-जवाबदेही एवं जिम्मेदारी से नहीं बच सकते आप

डब्ल्यूआरएस (WRS) मैदान के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दशहरा उत्सव समिति के सचिव राधेश्याम विभार ने बताया कि 53 सालों से यहां भव्य दशहरा कार्यक्रम होता रहा है। इस बार 110 फीट के रावण का दहन होगा। कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से यह सारे बंदोबस्त किए गए हैं। रेलवे ट्रैक करीब होने की वजह से उसे बैरिकेड किया जा रहा है, ताकि दर्शक सुरक्षित रहें। फायर सेफ्टी और पुलिस टीमों का भी इंतजाम हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here