उत्तराखंड में बड़ा हादसा : कबाड़ी की दुकान से क्लोरीन गैस का रिसाव…SSP,SDM सहिंत कई लोगों की तबियत बिगड़ी

Must Read

रुद्रपुर : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार को एक हादसा हो गया. जिसमें एसडीएम समेत राहत बचावदल के 8 लोगों की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है. दरअसल, ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया. गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, स्थानीय पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम भी गैस की चपेट में आ गई. इस दौरान किच्छा क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव व एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयत खराब हो गई.

यह भी पढ़ें :-Jharkhand Political Crisis : यूपीए के 32 विधायक रांची से रायपुर एयरलिफ्ट, 2 दिन के लिए बुक कराया गया रिसॉर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आजाद नगर में किसी कबाड़ी के यहां क्लोरीन से भरा हुआ सिलेंडर पहुंचा था, जिसमें गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में गैस फैल गई और लोगों की तबीयत खराब होने लगी. गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इससे लोगों में वहां दहशत का माहौल बन गया. सड़क पर लोग जहरीली गैस से बचने के लिए मुंह को कपड़े से ढककर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव

बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी अस्पताल में बेहोश मरीजों का हाल जानने पहुंचे. गैस रिसाव होने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रांजिट कैंप से कबाड़ के गोदाम हटाने की मांग की. इसे लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles