जम्मू कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी कार, 8 लोगों की मौत

0
239
जम्मू कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी कार, 8 लोगों की मौत

कश्मीर : जम्मू कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के किश्तवार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक SUV के सड़क से फिसलकर एक गहरी खाई में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए. अधिकारियों ने को बताया कि ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (SUV) चिंगाम से सवारियों को लेकर चतरू जा रहा था तभी दोपहर करीब सवा तीन बजे बोंडा गांव के पास यह वाहन हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि पहाड़ी सड़क से एसयूवी के खाई में गिरने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स एवं स्थानीय निवासियों के बचाव दल फौरन हरकत में आए.

अधिकारियों के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा. उन्होंने बताया कि तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jharkhand Political Crisis : यूपीए के 32 विधायक रांची से रायपुर एयरलिफ्ट, 2 दिन के लिए बुक कराया गया रिसॉर्ट

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत भट मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी. पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने भी हादसे में जान हानि पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here