Big News: वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान क्रैश, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Must Read

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान क्रैश हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. यहां वायुसेना का अभ्यास चल रहा था. सेना के सूत्रों के मुताबिक, विमान हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश हो गए हैं. वायुसेना इस बात की जांच करेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टकराए. सुखोई में 2 पायलट और मिराज में एक पायलट था. इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.

बताया जा रहा है कि दो पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. वायुसेना का हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर जल्द पहुंच रहा है. एक लड़ाकू विमान मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में गिरा. लोगों ने आसमान में विमान में आग लगते हुई देखी. उसके बाद विमान तेज गति से जमीन की ओर आते हुए देखा. उस वक्त विमान रिटर्न फ्लाइट पर थे. पायलट ने कैलारस और पहाड़गढ़ कस्बों को दुर्घटना से बचाया.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles