BIG NEWS: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे…

Must Read

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां वह पार्टी संगठन की कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। सांगानेर हवाई अड्डे से नड्डा सीधे मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह पार्टी के प्रदेश मुख्यालय रवाना हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पार्टी के अन्य नेता उनके साथ मौजूद थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नड्डा का भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित होने वाली विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी नितिन पटेल भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles