spot_img
HomeBreakingBig News : सांसद दानिश अली को BSP ने पार्टी से निकाला

Big News : सांसद दानिश अली को BSP ने पार्टी से निकाला

नई दिल्‍ली : बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सांसद दानिश अली को पार्टी से निकाल दिया है. बसपा (BSP) की ओर से सांसद पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चन्‍द्र मिश्रा  की ओर से इसे लेकर अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली को पत्र लिखकर सूचना दी गई है और बताया है कि उन्‍हें बसपा की सदस्‍यता से तत्‍काल निलंबित किया जाता है. मिश्रा ने पत्र में लिखा कि दानिश अली को कई बार मौखिक रूप से कहा गया था कि पार्टी की नीतियों, विचारधारा और अनुशासन के विरुद्ध जाकर कोई भी बयानबाजी न करें, लेकिन वह लगातार पार्टी विरुद्ध कार्य करते आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-Income Tax के छापों में Odisha से अबतक 290 करोड़ बरामद

साथ ही मिश्रा ने पत्र में दानिश अली को संबोधित करते हुए लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के अनुरोध पर आपको अमरोहा से बीएसपी के प्रत्‍याशी के रूप में टिकट दिया गया था. देवेगौड़ा ने आश्‍वासन दिया था कि आप बसपा का टिकट मिलने के बाद पार्टी की सभी नीतियों और निर्देशों का पालन करेंगे और पार्टी हित में काम करेंगे. आपने उनके समक्ष इसे दोहराया भी था, लेकिन उन आश्‍वासनों को भूलकर आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त हैं.

हाल ही में बसपा सांसद दानिश अली उस वक्‍त सुर्खियों में आए थे जब ‘चंद्रयान-3′ की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान 21 सितंबर को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद, खुद दानिश अली के साथ ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अपरूपा पोद्दार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: भाजपा के विधायक दल की बैठक कल, 3 पर्यवेक्षक रहेंगे शामिल…

इस मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली को कहे गए शब्दों के लिए खेद जताया था. गुरुवार को लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई जिसमें दानिश अली और रमेश बिधूड़ी ने समिति के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा था.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img