BIG NEWS: धान की रोपाई करते समय खेत में उतरा करंट, बच्ची की मौत…

0
336

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में शुक्रवार शाम हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे में करंट उतरने से धान की रोपाई कर रहे 11 लोग झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, करंट की चपेट में आए 11 लोगों में से 12 वर्षीय एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सहसवान कोतवाली के निरीक्षक विशाल प्रताप ंिसह ने बताया कि हादसे के समय 11 लोग खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करंट से झुलसे लोगों में नौ लड़कियां और दो पुरुष शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here