spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: श्री सोमेश्वर महादेव का होगा रुद्राभिषेक, 11 जोड़े करेंगे विशेष पूजा...

Raipur: श्री सोमेश्वर महादेव का होगा रुद्राभिषेक, 11 जोड़े करेंगे विशेष पूजा अर्चना…

रायपुर: सरजू बांधा नया तालाब श्मशान घाट के किनारे टिकरापारा में नवनिर्मित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर मैं रविवार 16 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक से विशेष पूजा-अर्चना होगी. उक्त पूजा-अर्चना पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा के सानिध्य में होगी जिसमें 11 विवाहित जोड़ें पूजा में बैठेंगे और मंत्र उच्चारण विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे.

पूजा अर्चना के पश्चात श्मशान घाट विकास समिति की बैठक

समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव की अध्यक्षता में रखी गई है जिसमें वृक्षारोपण सरजू बांधा तालाब दशगात्र नहावन के कार्यक्रम को संपन्न कराने महिलाओं के सुरक्षित बैठने हेतु छायादार शेड निर्माण पुरुषों के लिए अलग से निर्माण और महिलाओं के वस्त्र बदलने चेंजिंग रूम शौचालय निर्माण के संबंध में चर्चा कि जाएगी। साथ ही मुक्तिधाम परिसर के अंदर बाउंड्री वॉल एवं मरचूरी भवन निर्माण कार्यों के बारे में चर्चा कर स्थान निर्धारित किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति के सचिव अरुण नगरारे और कार्यालय प्रभारी गोवर्धन झंवर ने दी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img