BIG NEWS: स्पाइसजेट ने पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी के साथ 1.12 करोड़ डॉलर का विवाद निपटाया

0
113

नयी दिल्ली: आर्थिक संकट में फंसी एयरलाइन स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने 1.12 करोड़ डॉलर की राशि से जुड़े विवाद में विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ समझौता कर लिया है।

एयरलाइन ने कहा कि इस विवाद निपटान समझौते के तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के एयरफ्रेम और इंजन के हस्तांतरण से उसे लाभ होगा।

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ‘‘क्रॉस ओशन पार्टनर्स की तरफ से दायर याचिका पर दोनों पक्षों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष यह संयुक्त घोषणा की।’’

स्पाइसजेट पिछले कुछ समय से कई बाधाओं का सामना कर रही है और वह धन जुटाने की कोशिशों में लगी है। हालांकि, एयरलाइन ने हाल के दिनों में कुछ विवादों का निपटारा करने में सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here