Bihar News : कुर्ता-पायजामा पहने हेडमास्टर को डीएम ने लताड़ा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

0
295
Bihar News : कुर्ता-पायजामा पहने हेडमास्टर को डीएम ने लताड़ा, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

पटना (Bihar News) : बिहार के लखीसराय के जिलाधिकारी (डीएम) ने एक हाईस्कूल के हेडमास्टर को उनकी वेशभूषा को लेकर कड़ी फटकार लगाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ इंटरनेट यूजर्स अधिकारी को उनकी टिप्पणी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि हेडमास्टर कुर्ता और पायजामा पहने हुए हैं और उन्होंने गले में गमछा डाला हुआ है। वहीं स्कूल के छात्र अपनी ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं।

Bihar News

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह औचक निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान वह हेडमास्टर को फटकारते हुए कहा- “क्या आप इस वेशभूषा में एक शिक्षक की तरह दिखते हैं? मुझे लगा कि आप कोई स्थानीय जन प्रतिनिधि हैं।”

Bihar News : हेडमास्टर को भेजा गया ‘कारण बताओ नोटिस’

इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने स्पष्ट किया कि शिक्षक का कुर्ता-पायजामा पहनना कोई बड़ा मुद्दा नहीं था। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) विमलेश कुमार चौधरी ने बताया, “हमने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया है और उन्हें चेतावनी दी है। हमने उन्हें निलंबित नहीं किया है। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, ज्यादातर शिक्षक धोती कुर्ता या पायजामा कुर्ता पहनते हैं।”

वायरल वीडियो में जिलाधिकारी हेडमास्टर से स्कूल में बिजली की आपूर्ति और प्रत्येक कक्षा में लाइट-बल्बों की संख्या के बारे में पूछते हैं, जिस पर हेडमास्टर को अस्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here