spot_img
Homeबड़ी खबरBMW इंडिया के वाहन एक जनवरी से दो प्रतिशत तक महंगे होंगे...

BMW इंडिया के वाहन एक जनवरी से दो प्रतिशत तक महंगे होंगे…

नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने विदेशी विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के प्रतिकूल प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए एक जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमतों में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया का सभी मॉडल में मूल्यवृद्धि लागू करने का निर्णय मौजूदा परिप्रेक्ष्य के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘‘ विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की बढ़ती लागत के चलते यह मूल्य समायोजन महत्वपूर्ण संतुलन बनाए रखेगा..’’

बीएमडब्ल्यू इंडिया, बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट से लेकर बीएमडब्ल्यू एक्सएम तक कई लक्जरी वाहन बेचती है जिनकी कीमत 43.5 लाख रुपये से 2.6 करोड़ रुपये के बीच है। इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंदै मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, मंिहद्रा एंड मंिहद्रा, होंडा और आॅडी जैसे अन्य यात्री वाहन कंपनियां भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना की घोषणा कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img