spot_img
Homeबड़ी खबरBollywood: सलमान ने इन फिल्मों को किया था रिजेक्ट, शाहरुख़ ने किया...

Bollywood: सलमान ने इन फिल्मों को किया था रिजेक्ट, शाहरुख़ ने किया साईन, बदल गई तकदीर…

नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ दुनिया भर में 126 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. ऐसे में बॉलीवुड ने राहत की सांस ली है और ये भी साबित हो गया है कि सलमान खान का जादू अब भी बरकरार है.

दो दशक से अधिक समय से बॉलीवुड पर राज कर रहे सलमान खान कई बड़ी फिल्मों को करने से मना भी कर चुके हैं. इत्तेफाक कुछ ऐसा रहा कि जिन फिल्मों को उन्होंने रिजेक्ट किया, वही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं और एक्टर को सुपरस्टार बना दिया.

फिल्में जिन्हें सलमान खान ने किया था रिजेक्ट

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

बॉलीवुड के इतिहास की सबसे सफल फिल्मों में शुमार ऑल टाइम हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे पहले सलमान खान को ऑफर हुई थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भाईजान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. बाद में फिल्म शाहरुख खान के पास आई और वह उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई.

बाजीगर

जी, हां शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर भी पहले सलमान खान को ही मिल रही थी, हालांकि ये फिल्म बाद में शाहरुख खान के खाते में आई और ये उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हो गई, जिससे किंग खान ने अपने मजबूत पहचान बनाई.

चक दे इंडिया

खेल पर बनी सबसे बेहतरीन और सफल फिल्मों में से एक चक दे इंडिया में कबीर खान का किरदार पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था, लेकिन डेट्स की वजह से उन्होंने इसे करने से मना कर दिया और शाहरुख खान को ये फिल्म मिली. एक बार फिर ये फिल्म भी शाहरुख के लिए मील का पत्थर साबित हुई.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img