रविवार की शाम मुंबई में सितारों के नाम रही। इस मौके पर रेड कार्पेट पर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्स ने ग्लैमर का तड़का लगाया। ज़ी सिनेमा अवार्ड 2023 आयोजन हुआ। इस दौरान शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना, कियारा आडवाणी, बॉबी देओल और आलिया भट्ट समेत कई हस्तियां शामिल हुई। मां बनने के बाद एक्ट्रेस पहली बार रेड कार्पेट पर शामिल हुई। इस दौरान आलिया बेहद खूबसूरत नजर आई।
एक्ट्रेस ने एक स्टाइलिश सी-ग्रीन ड्रेस पहनी थी और इसे नेकपीस के साथ एक्सेसरीज किया था। उसका ऑन-पॉइंट मेकअप और मिलियन-डॉलर की स्माइल उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा था। इस अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू पर डांस परफॉर्म भी दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डांस में आलिया भट्ट ने नंगे पैर डांस किया है। और डांस में आलिया भट्ट का एनर्जी लेवल देखकर लोग कमेंट कर रहे हैं कि उनका एनर्जी लेवल फीमेल रणवीर सिंह जैसा ही है। आलिया भट्ट इस डांस में गंगूबाई काठियावाड़ी के लुक में नजर आ रही है। उन्होंने वाइट साड़ी और बालों का बंद बनाया हुआ है। आलिया भट्ट साड़ी पहनकर नंगे पांव ही डांस करती नजर आ रही है।