ब्रेकिंग : सेना का हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ क्रैश, 4 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Must Read

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में चीन से सटी LAC पर भारतीय सेना का अटैक हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल 5 लोग सवार थे. 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. बाकी एक के लिए सर्च ऑपरेशन चलया जा रहा है. भारतीय सेना ने इस सर्च एंड रेस्क्यू मिशन में तीन हेलिकॉप्टर लगाए हैं.

PM मोदी आज छठवीं बार बाबा केदारनाथ के दर्शन कर बदरीनाथ धाम पहुंचे…

भारतीय सेना के मुताबिक, आर्मी एविएशन कोर का एक ALH-WSI हेलिकॉप्टर सुबह 10.43 बजे अरुणाचल प्रदेश के मिगिंग में क्रैश हो गया. मिगिंग अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले का बेहद ही दूर-दराज का इलाका है, जो तूतिंग के दक्षिण में मौजूद है. इस हेलिकॉप्टर ने असम के लेकाबली मिलिट्री स्टेशन से एक रूटीन-सोर्टी के लिए उड़ान भरी थी.

सेना की दीमापुर (नागालैंड) में मौजूद 3 कोर के मुताबिक, थल सेना और वायुसेना की ज्वाइंट टीम को हेलिकॉप्टर को खोजने के लिए लगाया गया है. असम के तेजपुर में रक्षा मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल अमरिंदर वालिया के मुताबिक, एक MI-17 और ALH (एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर) को सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है.

रायपुर : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने सराफा व्यापारी के हत्यारो की शीघ्र गिरफ़्तारी और परिवार को मुआवजा देने की मांग की

गौरतलब है कि स्वदेशी ALH हेलिकॉप्टर में वैपन लगाने के बाद उसे ALH-WSI यानी वैपन सिस्टम इंटीग्रेटेड नाम दिया गया है. सेना ने इसे ‘रुद्र’ नाम भी दिया है और ये एक कॉम्बेट यानि अटैक रोल हेलिकॉप्टर है, जिसमें दो पायलट सवार होते हैं. हालांकि, सेना ने आधिकारिक तौर पर ये नहीं बताया कि हेलिकॉप्टर में दोनों पायलट के अलावा भी 3 लोग और मौजूद थे.

क्रैश के बाद एक स्थानीय वीडियो सामने आया है, जिसमें दूर एक पहाड़ पर घने जंगल में धुआं उठता दिखाई पड़ रहा है. हालांकि, सेना की तरफ से इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Ro 12338/134

spot_img

RO-12294/ 120

spot_img

RO 12276/ 120

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles