सड़क किनारे बनी दो झुग्गियों में घुसी बस, हादसे में चार मजदूरों की मौत

0
101
सड़क किनारे बनी दो झुग्गियों में घुसी बस, हादसे में चार मजदूरों की मौत

गोवा : दक्षिण गोवा जिले के एक औद्योगिक एस्टेट में एक निजी बस सड़क किनारे बनी दो झुग्गियों से टकरा गई। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे वर्ना औद्योगिक एस्टेट में हुई। हादसे के वक्त मजदूर झुग्गियों में सो रहे थे। घटना के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बस ने दो झुग्गियों को टक्कर मार दी, जहां मजदूर सो रहे थे।

इसे भी पढ़ें :-जमीन घोटाला मामले में फरार Congress नेता आसिफ मेमन गिरफ्तार

उन्होंने कहा, ‘चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच श्रमिकों को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूरों को एक ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए काम पर रखा था।’

चाचा रमेश माथुर और भाई अनिल माथुर की हादसे में जान जाने पर रूपेंद्र कुमार ने दावा किया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। उन्होंने कहा, ‘घटना के बाद ड्राइवर ने हमें धमकी दी थी कि अगर हमने किसी से शिकायत की तो वह हमें मार देगा।’

इसे भी पढ़ें :-दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग : 7 मासूमों की दर्दनाक मौत, कई घायल

उन्होंने यह भी दावा किया कि चिकित्सा सहायता देर से घटनास्थल पर पहुंची, जिसके कारण पीड़ितों को मडगांव के जिला अस्पताल ले जाने में देरी हुई। रूपेंद्र ने कहा कि वह भी दुर्घटना प्रभावित झुग्गियों में से एक में रह रहे थे, लेकिन वह इसलिए बच गए क्योंकि फोन पर बात करने के लिए वह बाहर आए थे।

उन्होंने कहा, ‘फोन आने से झुग्गियों से बाहर आए तीन और लोगों की जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here