Cattle Smuggling Case : TMC नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने अरेस्ट किया

0
1395
Cattle Smuggling Case : TMC नेता अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने अरेस्ट किया

Cattle Smuggling Case : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल को मवेशी तस्करी मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गुरुवार को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई का एक दल बृहस्पतिवार को तड़के टीएमसी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष मंडल के घर पहुंचा और करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें :-CG News : मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया

अधिकारी ने बताया, हमने मवेशी तस्करी घोटाले की जांच में सहयोग न करने पर अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है. हमें इस घोटाले में मंडल की सीधी संलिप्तता का पता चला है. हम आज उनसे पूछताछ करेंगे और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार करने से पहले उन्हें आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 के तहत एक नोटिस दिया. जांच एजेंसी ने पिछले कुछ दिनों में टीएमसी नेता को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह खराब सेहत का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे.

सीबीआई के कम से कम आठ अधिकारियों का दल केंद्रीय बलों के साथ सुबह करीब 10 बजे मंडल के आवास पर पहुंचा और जांच के तौर पर तलाश अभियान शुरू किया.

यह भी पढ़ें :-Chhattisgarh: कांग्रेसियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम शामिल…

अधिकारी ने बताया कि अनुब्रत मंडल से उनके आवास की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि सीबीआई बोलपुर के एक अस्पताल के डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने मंडल को 14 दिनों तक आराम करने की सलाह दी थी.

सीबीआई ने अनुब्रत मंडल से दो बार पूछताछ की है. केंद्रीय एजेंसी ने उनके अंगरक्षक सैगल हुसैन को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारी टीएमसी नेता के साथ ही उनके कई करीबी साथियों के आवास पर छापे मार रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here