CG Politics : रायपुर उत्तर से बीजेपी से बागी होकर सावित्री जगत ने किया नामांकन

0
239
CG Politics : रायपुर उत्तर से बीजेपी से बागी होकर सावित्री जगत ने किया नामांकन

CG Politics : रायपुर उत्तर की सीट से कांग्रेस के बाद अब बीजेपी से बागी होकर एक नेता ने नामांकन दाखिल कर दिया है। दरअसल, बीजेपी नेत्री सावित्री जगत ने भी गुरुवार को पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन रैली निकाली।

दरअसल, बीजेपी से सावित्री जगत ने टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी ने पुरंदर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।

इसे भी पढ़ें :-CG Politics : कांग्रेस से बागी होकर अजीत कुकरेजा ने किया नामांकन

वहीं सावित्री जगत जो उत्कल महिला महामंच की प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान का निर्णय था जो इन्होंने उत्तर विधानसभा से किसी और को टिकट दिया है, पार्टी को जो उचित लगा उन्होंने किया, मैं जनता के बीच में काम कर रही हूं जनता मेरे साथ है, महिलाओं को मेरे से बहुत ज्यादा उम्मीद है। अगर महिला विधायक आती है तो उनकी समस्या हल कर सकेगी।

इसे भी पढ़ें :-CG Politics 2023 : प्रियंका गांधी और देवेंद्र फडणवीस का छत्तीसगढ़ दौरा आज

अभी तक मैंने भाजपा से सदस्यता नहीं छोड़ी है, लेकिन मैंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। मैं चुनाव लडूंगी, नामांकन वापस लेने को लेकर कोई प्रश्न ही नहीं उठता जनता मेरे साथ है और जनता चाहती है कि मैं चुनाव लड़ूं। मैं वोट काटने की राजनीति नहीं कर रही हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here