रायपुर(CG Politics)। रायपुर उत्तर की सीट हमेशा की तरह इस बार भी हाईप्रोफाइल दिख रही है। सोमवार को कांग्रेस से बागी होकर नामांकन दाखिल कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता और पार्षद अजीत कुकरेजा बागी होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में आ गए हैं।
जहाँ अजीत कुकरेजा कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन उनकी जगह मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को ही पार्टी ने टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें :-CG Politics : रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा ने जमा किया नामांकन
वहीं कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए रैली निकालकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। उन्होंने भी निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया है। सिंधी समाज से किसी को टिकट नहीं मिलने के बाद कुकरेजा को सिंधी समाज का भी पूरा समर्थन मिल सकता है।
बता दें…अजीत कुकरेजा दो बार पार्षद चुनकर आ रहे हैं वर्तमान में रायपुर नगर मेयर इन काउंसिल के सदस्य भी हैं। इनके पिता आनंद कुकरेजा भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उत्तर विधानसभा सीट से यह भी सीट के मुख्य दावेदार में से एक थे लेकिन टिकट कटने के बाद वह नाराज चल रहे थे। नामांकन जमा करने के बाद अजीत ने कहा कि, दुखी मन से मैंने निर्णय लिया है इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था, बड़ा दुख हो रहा है कि 50 साल से मेरा परिवार कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा रहा कांग्रेस पार्टी की सेवा की, सरकार भी आई तो कभी भी हमने कोई पद नहीं मांगा।
इसे भी पढ़ें :-CG Assembly Election 2023: जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी नहीं लड़ेंगे चुनाव…
जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है, जन सैलाब मेरी नामांकन रैली में आया था इसका मतलब जनता विकल्प ढूंढ रही है। जनता को एक प्रत्याशी का काम पसंद नहीं आया और एक प्रत्याशी को जनता जानती नहीं है, हम विकल्प बनने की कोशिश करेंगे। यह स्वाभाविक है कि नाम वापसी का समय खत्म होता है तो पार्टी अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई करेगी और इसके लिए मैं तैयार हूं।